तकनीकी शिक्षा में टैबलेट का करें सकारात्मक प्रयोग: कहकशां खान
- अब्दुल अज़ीज़ अंसारी महाविद्यालय में 69 छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट
JAUNPUR NEWS (जौनपुर) खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग से सटे लिंक मार्ग पर स्थित अब्दुल अज़ीज़ अंसारी डिग्री कॉलेज मज़डीहा में सोमवार को स्नातकोत्तर के छात्र-छात्रों को टैलबल वितरित किया गया। जिससे टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशियां छा गयी। उक्त महाविद्यालय प्रबधंक कहकशां खान ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया।
इस दौरान उन्होंने अब्दुल अज़ीज़ अंसारी डिग्री कॉलेज मज़डीहा के छात्रों को छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि टैबलेट वितरण का उद्देश्य तभी साकार होगा,जब तकनीकी शिक्षा में टैबलेट का सकारात्मक प्रयोग करेंगे और अपने प्रतिभा को बेहतर तरीके से निखार कर भविष्य को सँवार लेंगे तो निश्चित रूप से टैबलेट आपके जीवन में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान डॉ. तसनीमा बानो, डॉ. सलीम खान, इंदुलता यादव,आशीष कुमार अस्थाना, लालचंद, अनुराग यादव व आफरीन उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य एन.पी.उपाध्याय ने किया।
JAUNPUR: जौनपुर में पुलिस का बड़ा खुलासा, देशी बम के साथ कई चोर गिरफ्तार