ऑनलाइन अटेंडेंस के बारे में सरकार के आंकड़े गलत,डॉक्टर अतुल प्रसाद यादव

जौनपुर। अटेंडेंस के बारे में सरकार के आंकड़े गलत हैं-डॉ अतुल प्रकाश यादव आंदोलन के दिन से ही शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन अटेंडेंट के विरोध एवं 18 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में कंपोजिट विद्यालय विशेसरपुर बक्सा सहित जिले के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए विरोध में रहे। शिक्षकों ने कहा कि ऑनलाइन अटेंडेंस लगाये जाने के बारे में विभाग द्वारा गलत आंकड़े पेश करके शिक्षकों पर मानसिक रूप से दबाव डाला जा रहा है जबकि अटेंडेंस के बारे में हकीकत कुछ और ही है मात्र कुछ अध्यापकों द्वारा अटेंडेंस लगा दिया गया था दूसरे दिन वह भी नहीं लगाये। जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव उपाध्यक्ष जय सिंह यादव दीपमाला नरेंद्र कुमार यादव मदन लाल यादव संजय सिंह नीरज सिंह यादव सौरभ श्रीवास्तव सुचेता पांडेय अर्चना यादव राहुल कनौजिया अमरावती देवी अशोक शर्मा सहित जनपद के समस्त शिक्षक अपनी एकता को दिखाते हुए विरोध में लाम बंद रहे। आगामी 15 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय जौनपुर पर दिन में ,03:00 बजे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किये। 29 जुलाई से महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय लखनऊ में अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।