Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर के दो खण्ड विकास अधिकारीयो को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टिको 

जौनपुर के दो खण्ड विकास अधिकारीयो को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टिको 

JAUNPUR NEWS : जौनपुर जिले के विकास कार्यो में लापरवाही  के चलते खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर कृष्ण मोहन यादव तथा खंड विकास अधिकारी जलालपुर जगदीश कुमार द्वारा ग्राम्य विकास के संचालित योजनाओं में रुचि न लेने एवं लापरवाही पूर्वक शासकीय कार्य संपादित करने के कारण विकास खंड की प्रगति अत्यधिक खराब पाई गई। जिलाधिकारी रविन्द्र  कुमार मांदड की अध्यक्षता में 11 जुलाई को जनपद में विकास खण्डों के माध्यम से संचालित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई।जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु निर्देशित किया गया है।

समाचार समाज कल्याण विभाग :

जिला समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर नीरज पटेल ने अवगत कराया है कि उप सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, समाज कल्याण के द्वारा शैक्षिणिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत एफिलियेटिंग एजेंसी यथा-परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा डी0एल0एड0 (डिप्लोमा इन एजीमेन्ट्री एजूकेशन अर्थात बी0टी0सी0) पाठ्यक्रम एवं स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम निर्धारित के उपरान्त घोषित होने, पी0एफ0एम0एस0 से रिस्पांस प्राप्त न होने तथा बैंक खाते का आधार सीडेड न होने के कारण (ट्रांजेक्शन फेल सहित) सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु शासन स्तर से निम्नविवरणानुसार समय-सारिणी जारी की गयी है l

छात्र/छात्रा द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को ठीक किया जाना ऑनलाइन सब्मिट करने की समयावधि 15 जुलाई, से 24 जुलाई, तक, ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की समयावधि 16 जुलाई, 2024 से 30 जुलाई, तक,विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठयक्रम, पाठयक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करना। अपात्र छात्रों, पाठयक्रमों, संस्थाओं को ब्लॉक करने की समयावधि 31 जुलाई, से 08 अगस्त, 2024 तक निर्धारित की गयी है।
अतः उक्त के क्रम में जनपद में संचालित समस्त सम्बन्धित विश्वविद्यालय/शिक्षण संस्थान के छात्रवृत्ति नोडल आफिसर/प्राचार्य/प्रबन्धक/छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि शासन द्वारा सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त दिलाये जाने हेतु अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। कृपया शासन द्वार जारी समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
                             

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments