C.C.C कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक 

C.C.C कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक 
C.C.C. COMPUTER COURSE 2024

कम्प्यूटर प्रशिक्षण आवेदन भरने की अंतिम तिथि पांच अगस्त ,उसके बाद के आवेदन मान्य नहीं होंगे 

C.C.C. COMPUTER COURSE 2024: जौनपुर :ट्रीपल सी करने वालो  के लिए आवश्यक सूचना उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण के द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक ,युवतियों के लिए निःशुल्क संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद में संचालित प्रशिक्षणदायी संस्थाओं का चयन निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के स्तर से करते हुये वेबसाईट  obccomputertraining.upsdc.gov.in   पर प्रदर्शित कर दिया गया है।

योजनान्तर्गत 11 जुलाई, 2024 से 05 अगस्त, 2024 तक अन्य पिछड़े वर्गों के इच्छुक युवक/युवतियों द्वारा वेबसाईट  obccomputertraining.upsdc.gov.in   पर ‘ओ’ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। योजनान्तर्गत ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण शुल्क क्रमशः रु0 15,000-00 एवं रु0 3,500-00 तक विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल/‘‘सी0सी0सी0’’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत C.C.C कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए  इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता अनिवार्य है।   प्रशिक्षार्थी की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र के आवेदन निरस्त माने जायेंगे। प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था में छात्रवृत्ति न लेता हो। 

कम्प्यूटर प्रशिक्षण का प्रवेश माह जुलाई एवं जनवरी होगा।  ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 01 वर्ष होगी। ‘‘सी0सी0सी0’’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 03 माह होगी।  प्रशिक्षार्थी के माता-पिता अभिभावक की सकल वार्षिक आय (ग्रामीण/शहरी क्षेत्र) रु0 1,00,000-00 (रुपये एक लाख मात्र) से अधिक नहीं होनी चाहिए। शासनादेश के अनुसार उपर्युक्त अर्हता रखने वाले युवक/युवतियाँ वेबसाईट  obccomputertraining.upsdc.gov.in  पर 11 जुलाई, 2024 से 05 अगस्त, 2024 तक आनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड करते हुये समस्त वांछित संलग्नकों सहित आवेदन पत्र दो प्रतियों में विकास भवन स्थित पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या-106 में अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें। यदि आवेदन कार्यालय में प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे प्रशिक्षार्थी का आवेदन निरस्त माना जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कापी जमा करने की अन्तिम तिथि 05 अगस्त 2024 है।

यह भी पढ़े :Hawkins Cooker कंपनी जौनपुर से 20 लाख से अधिक रुपयों की हुई वसूली