पौध लगाने के साथ-साथ उसकी सुरक्षा का भी ध्यान दें: विनय सिंह
खेतासराय (जौनपुर) एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत व्यापक स्तर पौधरोपण किया जा रहा है। जिसकी कड़ी में कस्बा के उत्तरी छोर पर स्थित आदर्श भारती महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राध्यापक सहित छात्र-छात्राओ द्वारा पौधरोपण किया गया।
प्राचार्य विनय सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त कॉलेज परिसर में प्राध्यापक सहित छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया। जिसमें पीपल, अशोक, नीम, सागौन आदि पौधों से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य विनय सिंह ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम में जन-जन को सहभागिता करनी चाहिए। इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि पौध लगाना आवश्यक है, के साथ-साथ उसकी सुरक्षा भी अति आवश्यक है। इस अवसर पर मुकेश पाठक, डॉ.अजय तिवारी, चन्द्रवीर सिंह, अखिलेश चन्द्र मिश्र, डॉ. श्यामजीत पाण्डेय, डॉ. विजय कुमार पाण्डेय, विकास पाण्डेय उपस्थित रहे।