Thursday, December 12, 2024
Homeक्राइमSHAHGANJ:मरीज़ को देखने जा रही महिला बेहोशी हालत में खेत मे मिली

SHAHGANJ:मरीज़ को देखने जा रही महिला बेहोशी हालत में खेत मे मिली

# Woman going to see patient found unconscious in field in shahganj

SHAHGANJ NEWS शाहगंज [जौनपुर] स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गाव निवासी महिला अपने रिश्तेदार जो बीमार थे उन्हें देखने के लिए निकली महिला बेहोशी हालत मे सड़क से थोड़ी दूर खेत मे मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 11 बजे विमला देवी पत्नी राम नयन निवासी बड़ा गांव थाना शाहगंज जिला जौनपुर अपने किसी बीमार रिश्तेदार को देखने जा रही थी बड़ा गांव से टैम्पू मे सवार होकर शाहगंज के लिए निकली थी और रोडवेज स्थित टैम्पू से उतर गई करीब दो घन्टे बाद घर पर फोन आया कि आपके परिवार की कोई महिला बेहोशी हालत में खेतासराय स्थित कब्रिस्तान के निकट सड़क से थोड़ी दूर एक खेत में मिली है।

जिसको SHAHGANJ पुरुष चिकित्सालय ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया है जहा उसका इलाज चल रहा है परिवार के मुताबिक के पास आठ हजार रुपये नगद के अलावा सोने की झुमकी गायब मिली है जिससे परिवार वालों का कहना है किसी ने जहर खुरानी की है ऐसा लगता है कि किसी ने महिला को बाईक पर बिठा कर ले गये और जहर खुरानी कर दिया विमला अभी तक बेहोश है होश मे आने पर इसका खुलासा होगा जिसकी सूचना पुलिस को दी जा चुकी है।

NEWS JAUNPUR :FREE RATION वितरण तिथि 24 जुलाई  तक विस्तारित 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments