Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमScam JAUNPUR:ग्राम प्रधान के प्रशासनिक अधिकार पर लगी रोक   

 JAUNPUR:ग्राम प्रधान के प्रशासनिक अधिकार पर लगी रोक   

# Ban on administrative rights of village head IN JAUNPUR

JAUNPUR NEWS : जौनपुर जिले की एक और ग्राम पंचायत पर जाँच की गिरी गाज पंचायत के अधिकारी परेशान है ,मामला भैसहारामपुर के प्रशासनिक अधिकार पर लगी रोक जाँच की सही जानकारी नहीं देने पर जिला प्रसाशन ने वित्तीय अधिकारों पर लगाई गई  रोक ,जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने अवगत कराया है कि संतोष कुमार पुत्र स्व0 बजरंगबली दूबे,अरूण प्रकाश पुत्र स्व0 इन्द्रचन्द्र दूबे व अन्य निवासी ग्राम भैसहारामपुर पोस्ट प्रेमकापूरा विकास खण्ड सुजानगंज तहसील मछलीशहर जौनपुर द्वारा प्रधान ग्राम पंचायत भैसहारामपुर के विरूद्व प्रस्तुत दिनांक रहित शपथ पत्र युक्त शिकायती प्रार्थना पत्र के क्रम में प्रकरण की प्रारम्भिक जांच जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के द्वारा उपायुक्त श्रम रोजगार जौनपुर को जॉच अधिकारी नामित किया गया।  

सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी JAUNPUR ने बताता कि जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सचिव एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उ0प्र0 पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95-1(जी) के अर्न्तगत विनोद कुमार प्रधान ग्राम पंचायत भैसहारामपुर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। सम्बन्धित प्रधान व सचिव ग्राम पंचायत भैसहारामपुर द्वारा कारण बताओं नाटिस प्राप्त कर उत्तर/स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़े : बदलापुर के विधायक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने अमेरिका जाएंगे

उक्त उत्तर/स्पष्टीकरण का परिशीलन के उपरान्त संबधित ग्राम प्रधान/सचिव ग्राम पंचायत द्वारा उत्तर/स्पष्टीकरण के साथ ठोस साक्ष्य प्रस्तुत न किये जाने के कारण सम्बन्धित ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा आपस में दूरभिसंधि कर शासकीय धनराशि का दूरूपयोग करने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में अन्तिम जांच मे मुक्त होने तक प्रधान ग्राम पंचायत भैसहारामपुर विकास खण्ड सुजानगंज के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाते हुए प्रकरण की अन्तिम जांच हेतु जिला विकास अधिकारी को नामित किया है और 17अगस्त को अपरान्ह् 02 बजे जॉच करने की तिथि निर्धारित किया गया है । 


LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments