खुटहन ब्लॉक का वीडियो वायरल प्रधान ने किया  कई खुलासे

खुटहन ब्लॉक का वीडियो वायरल प्रधान ने किये कई खुलासे
खुटहन ब्लॉक का वीडियो वायरल प्रधान ने किये कई खुलासे

खुटहन (जौनपुर) फतेहगढ़ के ग्राम प्रधान शिजोर गौतम का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्राम प्रधान बता रहे हैं कि मनरेगा में केवल मैं ही नहीं भ्रष्टाचार कर रहा हूँ बल्कि पुरे ब्लॉक के ग्राम प्रधान यही कर रहे हैं मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में आठ मजदूर लगायेंगे और एक सौ आठ कि हाज़िरी लगायेंगे इस तरह रोज पचासों हजार लूट रहे हैं साथ ही प्रधान ने बताया कि मैं पुजारी आदमी हूँ झूठ नहीं बोलता कर्मचारियों को भी कमीशन देना पड़ता है ,विडियो में ग्राम प्रधान द्वारा बडे़ भष्ट्राचार का खुलासा किया जा रहा है,इसकी शिकायत जब विडियो साहब से ग्रामीणों ने किया तो मामले में तत्काल जांच कराने का अस्वासन दिया गाँव के भीम यादव अंकज यादव जगदीश प्रसाद सिंह आदि ने शिकायत किया है l

यह भी पढ़े : मतदाता पर्ची की शिकायत पर जौनपुर के 19 BLO पर दर्ज होगी F.I.R