SHAHGANJ NEWS : इश्क़-ए हुसैन में 50 किलोमीटर पैदल यात्रा कर पहुंचे चेहल्लुम जुलूस की ज़ेयारत करने क्षेत्र के बड़ागांव से शनिवार को प्रातः लगभग 5:00 से जौनपुर के ऐतिहासिक चेहल्लुम जुलूस में शामिल होने व ज़ियारत कर सय्यदा के लाल का पुर्सा देने पैदल यात्रा कर पहुंचे लगभग सैकड़ो लोग।आपको बता दें कि बड़ागांव से लगभग 50 किलोमीटर दूर पैदल यात्रा कर क्षेत्र के बड़ागांव स्थित रौज़-ए पंजे शरीफ से सबीह-ए आलम लेकर शनिवार की प्रातः लगभग 5:00 बजे जौनपुर ऐतिहासिक चेहल्लुम में शामिल होने के लिए सैकड़ो लोगों का काफिला रवाना हुआ।
इस काफिले का नेतृत्व कमर अब्बास करबालाई द्वारा किया गया। काफिले के उत्सवर्धन के लिए पूरे रास्ते चाय शरबत की सबील का इंतजाम रहा।यह काफिला लगभग 8:00 बजे अपने गंतव्य तक सकुशल पहुंच गया।काफिले में ज़ाकिर हुसैन, ज़मान हैदर, मिर्जा अली, कायम अब्बास, अली हैदर, अक़ील, आयत रज़ा, शेर खान, नेहाल, मोहम्मद कैस, फहद, सलमान, लारैब, समेत सैकड़ो लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।