नाबालिक लड़की से रेप मामले में ग्रामीणों ने खुटहन थाने का किया घेराव  

जौनपुर : नाबालिक लड़की से रेप को लेकर ग्रामीण हुए आक्रोशित खुटहन थाने का किया घेराव।  स्थानीय खुटहन थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिक दलित लड़की (13) के साथ घर में घुसकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना की त्वरित जांच पड़ताल कर कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर संबंधित नए धाराओं में जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव निवासी संतोष यादव पुत्र सुभाष यादव जो दो बच्चों का पिता है, सुबह करीब 8:00 बजे बच्ची के घर पहुंचा, वहां बच्ची के माता-पिता व अन्य लोग खेत में काम करने के लिए गए हुए थे, बच्ची घर में अकेली खाना बना रही थी, जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष दरिंदे ने बच्ची को घर मे अकेले पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया।

नाबालिक लड़की से रेप मामले में मामले में थाना अध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी संतोष यादव पुत्र सुभाष यादव को 25 अगस्त 2024 की सुबह करीब 3:55 पर पिलकिछा बाजार से गिरफ्तार कर पॉस्को व अन्य संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। बच्ची का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है। उधर सूचना पर पहुंचे भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने खुटहन थाने का घेराव कर दिया और कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे, थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बताया कि इस मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी, कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments