पेयजल की समस्या को देखते हुए समाजसेवी व्यक्ति ने लगवाया हैंडपम्प
जौनपुर जनपद के महराजगंज विकास क्षेत्र के मां कलावती देवी फाउंडेशन के चेयरमैन व समाजसेवी डां सुशील कुमार पटेल ने दो गांवों में जल की समस्या को देखते हुए अपने निजी कोष से दो जगह ग्राम पंचायत बहोरिकपुर तथा ग्राम पंचायत पहाड़पुर में हैंडपम्प लगवाया।
डांक्टर ने बताया कि दोनों गांवों के इन स्थानों पर पानी की इतनी जटिल समस्या थी कि यहाँ के लोगों के द्वारा कई नेताओं से गांव के लोगों ने कहा परंतु किसी ने इस प्रकार की जटिल समस्या पर ध्यान नहीं दिया। हैंडपंप लगने के बाद क्षेत्र के गया प्रसाद पटेल,राजेन्द्र प्रसाद, महेंद्र पटेल,राम अवध पटेल,विजय बहादुर ने उनके इस कार्य की सराहना किया|