मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर विश्व में शोक की लहर- हुकुम उदय प्रताप सिंह
MUMBAI :मशहूर समाजसेवी व उद्योगपति हुकुम उदय प्रताप सिंह ने बताया कि स्वर्गीय रतन टाटा के आज हमारे बीच नहीं रहे जिससे देश को भारी क्षति हुई है जिसको कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता आपको बता दें हुकुम उदय प्रताप सिंह ने बताया कि वह भी प्रेरणा मानते थे रतन टाटा जी कोl सादगीपूर्ण जीवन के लिए दुनिया हमेशा करेगी याद रतन टाटा दुनिया के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक थे, फिर भी वह कभी अरबपतियों की किसी सूची में नजर नहीं आए. उनके पास 30 से ज्यादा कंपनियां थीं जो छह महाद्वीपों के 100 से अधिक देशों में फैली थीं, इसके बावजूद वह एक सादगीपूर्ण जीवन जीते थे.रतन नवल टाटा का बुधवार रात को 86 वर्ष की आयु में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. सरल व्यक्तितत्व के धनी टाटा एक कॉरपोरेट दिग्गज थे l
जिन्होंने अपनी शालीनता और ईमानदारी के बूते एक अलग तरह की छवि बनाई थी. रतन टाटा 1962 में कॉर्नेल विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से वास्तुकला में बी.एस. की डिग्री प्राप्त करने के बाद पारिवारिक कंपनी में शामिल हो गए. उन्होंने शुरुआत में एक कंपनी में काम किया और टाटा समूह के कई व्यवसायों में अनुभव प्राप्त किया, जिसके बाद 1971 में उन्हें (समूह की एक फर्म) ‘नेशनल रेडियो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी’ का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया. आज देश के कई जाने माने लोगो ने शोक जताया प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहित कई बड़े राज नेता ने दुख प्रकट किया आपको बतादे हुकूम उदय पप्रताप सिंह सहित कई बड़े उद्द्योगपति ने गहरा दुख जताया l