सुइथाकला ब्लॉक संसाधन पर प्राथमिक शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

0
161
सुइथाकला ब्लॉक संसाधन पर प्राथमिक शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
सुइथाकला ब्लॉक संसाधन पर प्राथमिक शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

सुइथाकला। ब्लॉक संसाधन केंद्र सुइथाकला पर प्राथमिक शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विद्या तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विकास में शिक्षकों और प्रधानों की भूमिका अहम है।ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सरकार देश की सबसे छोटी इकाई गांव में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठने के लिए महत्वपूर्ण काम कर रही है। बतौर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल ने कहा कि प्रधानों व प्रधानाध्यापकों के आपसी सहयोग से शैक्षिक उन्नयन हो सकता है।

कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में प्रधान से प्रधानाध्यापक का तालमेल विद्यालय के विकास में बहुत सहायक है। हम सब मिलकर अभिभावकों के साथ गरीब बच्चों का विकास कर सकते हैं। डॉ.उमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के लिए श्रेष्ठ नागरिक बनाता है। आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं।देश का भविष्य संसाधनों के अभाव में उज्जवल नहीं हो सकता इसलिए ग्राम प्रधानों का सहयोग आवश्यक है। अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह व आभार शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने किया। संचालन अजय मिश्रा ने किया। इस मौके पर दुष्यंत मिश्र, डॉ.रंणजय सिंह, सुधाकर सिंह, पंकज सिंह, पारसनाथ यादव, मनोज सिंह, डॉ.निशाकांत यादव, त्रिवेणी प्रसाद बिंद ,एजाज अहमद खान, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here