माधोपट्टी की ऐतिहासिक विजयादशमी संपन्न

0
236
माधोपट्टी की ऐतिहासिक विजयादशमी संपन्न
माधोपट्टी की ऐतिहासिक विजयादशमी संपन्न

जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के माधोपट्टी गांव में एक सप्ताह से चली आ रही ऐतिहासिक श्री आदर्श रामलीला समिति का समापन सोमवार को हो गया। इसी के बाबत मंगलवार को विजयदशमी का मेला रामजानकी मंदिर के बागीचा में हुआ। मेले में राम-रावण का युद्ध देखने के लिये हजारों लोग दूर-दराज से आये जहां श्रीराम व लक्ष्मण को श्रद्धालु कंधों पर बैठाकर पूरे मेले का चक्रमण कराये। राम के बाणों से रावण का पुतला धूं-धूंकर जलने लगा जहां पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इसके पहले मेले का शुभारम्भ मंदिर के पुजारी बाबा अशोक ने राम सीता जी की आरती करके किया। संचालक गौरव सिंह व शिक्षक राहुल सिंह ने किया।अन्त में रामलीला समिति व्यवस्थापक रमा शंकर सिंह ने मेले में आये सभी लोगों के प्रति आभार जताया इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राम सागर सिंह, नितिन सिंह, रमा शंकर सिंह, अभिषेक सिंह, लालू सिंह, प्रवीण सिंह पप्पू, करुणेश सिंह,आशुतोष, अभिलाष, प्रिंटर कृष्ण कुमार शिक्षक सुनील सिंह अनिल सिंह, बृजेश कुमार सिंह, बुद्धन सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here