Friday, November 22, 2024
Homeन्यूज़तेहरवीं भोज का किया बहिष्कार

तेहरवीं भोज का किया बहिष्कार

शोक सभा का आयोजन कर तेहरवीं भोज का किया बहिष्कार

जौनपुर: जनपद के मातापुर मोहल्ले में राजेश पटेल के बड़े भाई कमलेश पटेल का देहांत दिनांक 5अक्टूबर 2024 को हो गया था,समाज में फैली कुरीति तेरहवीं भोज का बहिष्कार करते हुए दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को राजेश पटेल ने स्वर्गीय कमलेश पटेल की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें समाज के अनेकों गणमान्य सज्जनों ने उपस्थित होकर कमलेश पटेल के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया|इस श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में अरविन्द सिंह पटेल जिलाध्यक्ष सरदार सेना,डॉ चंद्रेश पटेल, दीपक कुमार पटेल,ईo शिवमुरत,डॉ कृष्ण कुमार मिश्र, राजेश कुमार, लव कुश पटेल, हेमंत कुमार आदि लोगों ने इस कुप्रथा पर प्रकाश डालते हुए तेरहवीं भोज न करने और ना खाने की बात कही l

आगे वक्ताओं ने इस प्रथा से पीड़ित परिवार पर पड़ने वाले ब्यय को बचाने हेतु बंद करने पर बल दिया lअंत में पौध रोपड़ कर दो मिनट मौन रख कर मृतक के प्रति सम्मान प्रकट किया गया lसाथ ही सामाजिक कुरीति तेरहवीं भोज के बहिष्कार पर राजेश पटेल ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था को वास्तव में बन्द होना चाहिए क्यों कि मृतक के परिवार पर यह एक आर्थिक बोझ है|श्रद्धाजंलि सभा में मनीष पटेल,राकेश यादव,अंकित सिंह, राकेश पटेल,मनोज पटेल,सुरज पटेल,जावेद अन्सारी,राजेश पटेल,कौशल पटेल,दिवाकर पटेल ,राकेश पटेल के साथ-साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे|कार्यक्रम का संचालन शरद पटेल ने किया|

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments