अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व नगर में निकला भव्य जुलूस

डी.जे. के धुन पर थिरकते रहे लोग

जय श्री राम के नारों से गुज उठा नगर

खेतासराय (जौनपुर) अयोध्या में भव्य राममन्दिर में प्रभु श्रीराम चन्द्र जी की प्राण-प्रतिष्ठा के अब चंद दिन बचे है। जिसको लेकर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी कड़ी में कस्बा में सोमवार की दोपहर भव्य शोभायात्रा निकाला गया। जिसमें डी.जे. रथ व भारी संख्या में बाइक शामिल रही। जिससे समूचा कस्बा जय श्रीराम ने नारों से गुज उठा।

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर भाजपा नेता कृष्ण कुमार बरनवाल (बाबूसाहब) के नेतृत्व में गोलाबाजार स्थित रामलीला मैदान में लोग एकत्र हो गए। जहां से डी.जे. रथ व बाइक के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस उक्त स्थान से प्रारम्भ होकर गोरारी पहुँचा जहाँ से वापिस होकर मुख्य चौराहा होते हुए स्टेशन पहुँचा वहाँ से पुनः वापिस होकर ओरियंटल बैंक पहुँचा। जहाँ से वापिस होकर खुटहन मार्ग होते हुए सोंधी दशमी मैदान पहुँचा। वहाँ से वापिस होकर पुरानी बाजार रोड होते हुए प्रारम्भ स्थान पर देर शाम आकर समाप्त हो गया। इस दौरान डी.जे. के धुन लोग थिरकते रहे। जुलूस में भारी संख्या में ध्वज पताखा लिए जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।

जिससे समूचा नगर जय श्री राम के नारों से गूंज रहा था। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमलेंद्र गुप्ता, अजय साहू, मनीष गुप्ता, ईशान जायसवाल, शुभम जायसवाल, सोनू बिंद, ड़ा. प्रमोद राजभर, शिवम साहू, कपूरचन्द्र जायसवाल, अनूप गुप्ता, जगदीश यादव, अरुण राजभर, सत्यम जायसवाल, आदि लोग मौजूद रहे। अंत में आयोजक किशन बरनवाल (बाबू साहब) ने आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।