खेलो इंडिया यूथ Games 2025 में जौनपुर की आस्था को मिला सिल्वर मेडल 

0
26
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में जौनपुर की आस्था ने जीता सिल्वर मेडल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में जौनपुर की आस्था ने जीता सिल्वर मेडल

Aastha of Jaunpur got silver medal in Khelo India Youth Games 2025

JAUNPUR NEWS : जौनपुर की पहलवान खेलो इंडिया यूथ गेम्स 202565 किलो भार वर्ग में उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली ,आस्था सिंह ने भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है। पांच दिवसीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार से सिल्वर मेडल लेकर आज आस्था अपने घर लौटी आस्था सिंह ने बात करते हुए कहा कि कक्षा 7 से ही पढ़ाई में रुचि कम थी तभी से मुझे Wrestling पसंद था।  

आस्था की नियमित प्रैक्टिस को देखकर लगता था की आने वाले समय में इसका इंटरनेशल मेडल निश्चित तौर पर होगा। आस्था की के पिता माधवानंद सिंह और माता मेनका सिंह जो भाजपा की क्षेत्र पदाधिकारी है,दोनों के शानदार मेहनत के परिणाम स्वरूप जौनपुर की बिटिया देश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करके आई हैं । आस्था के बड़े पिताजी सच्चिदानंद सिंह बिटिया के जीत से बहुत प्रसन्न हैं । दूसरे बड़े पिताजी जो की हैंडबाल के पूर्व कोच उत्तर प्रदेश पुलिस टीम विवेकानंद सिंह जी वर्तमान ट्रैफ़िक सब इंस्पेक्टर मिर्जापुर में है बिटिया के प्रयास को सराहा है।

ज्ञान कुश्ती स्पोर्ट एकेडमी जौनपुर की पहलवान आस्था आनंद सिंह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। माता मेनका सिंह भाजपा की महिला कार्यकर्ता है। मूलरूप से आजमगढ़ के मार्टीनगंज ब्लाक के सुरहन गांव की रहने वाली है पिता माधवानंद पुलिस विभाग में दरोगा है। जौनपुर नगर में इनका मकान है 11 मई से 15 मई तक बिहार के पटना ज्ञान भवन में आयोजित हुआ था खेलो इंडिया यूथ गेम्स ।आस्था के चाचा परमानंद सिंह का कहना है कि आनंद परिवार की शान आस्था आनंद एक दिन पूरे विश्व में आनंद परिवार का नाम रोशन करेगी ।बिटिया के शानदार प्रदर्शन में परिवार और जिले में उत्साह का माहौल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here