आज़ाद रेलवे क्रासिंग पर आएं दिन फिसलकर घायल हो रहे राहगीर, विभाग मौन
JAUNPUR TODAY NEWS खेतासराय (जौनपुर) वाराणसी-अयोध्या रेल मार्ग पर गेट नम्बर 58 स्पेशल पर आज़ाद रेलवे क्रॉसिंग के ट्रैक के किनारे बनी हुई सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वही रेलवे द्वारा बिछाएं गए फाइबर शूट क्षतिग्रस्त है। जिससे जरा सा असावधानी से बाइक सवार गिरकर घायल हो जा रहे है। जिनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है और लोग अपने भाग्य को कोसते हुए अपने गंतव्य को रवाना हो जाते है। बताते है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 135A पर उक्त रेलवे फाटक पर बना रेलवे ट्रैक पूर्व में भी कई लोग अपनी जान गवा चुके है रेलवे विभाग द्वारा ट्रक के अगल-बगल फाइबर शूट को बिछाया गया व सड़क को पक्का निर्माण कर आवागमन को सुचारू कर दिया गया। जिससे लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन कुछ दिनों के बाद उक्त रेल मार्ग पर सड़क और पटरी के बीच दो-चार इंच तक के गड्ढे पड़ गए जिसके कारण जरा सा असावधानी होने पर रेलवे ट्रैक पर गिरकर लोग घायल हो जा रहे है तो वही फाइबर शूट भी कुछ जगहों पर खराब हो चुके है व अपने जगह से हट गए है। जिसमें गड्डा साफ दिखाई देते है।
खाली हो जाने से जरा सा भी असावधानी होने पर बाइक सवार को जानलेवा साबित हो सकती है। इस बाबत लोगों का कहना है कि पहले सिंगल लाइन थी दबाव कम था घटनाएं तब भी होती थी लेकिन अब दोहरी लाइन होने से जनता को सुविधाएं तो दी गयी है लेकिन क्षेत्रीय जनता व आम राहगीर आज भी परेशानियां झेल रहे है और आएं दिन गिरकर चोटिल हो जा रहे है। जिनकी सुनने वाला कोई नहीं है रेलवे प्रशासन का कहना है कि 90 डिग्री टम्प्रेचर निर्माण है इसीलिए विभाग किसी भी कार्यवाई करने में अक्षम है, लोगों का कहना है कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा ओवरब्रिज बना दिया जाये तो समस्या का निदान हो सकता है लोगों का कहना है कि कई दशक से क्षेत्रीय लोग इस पीड़ा को झेल रहे है।
लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं चेत रहा हैं और न तो रेलवे विभाग उस पर कोई कार्यवाई कर रहा है। क्रासिंग से सटे आधा दर्जन विद्यालय हैं क्रासिंग पार करके प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्कूली छात्रों का आवागमन है जान जोखिम में डाल कर छात्र स्कूल जाते हैं और गिरकर चोटिल हो जाते है, चोटिल होने के बाद अपना भाग्य समझकर आने गन्तव्य को रवाना हो जाते है। यदि प्रशासन नही चेता तो किसी दिन अप्रिय घटना हो सकती है।