Home न्यूज़ करोड़ों रुपये खर्च के बाद, खुले में शौच से फैल रही हैं...

करोड़ों रुपये खर्च के बाद, खुले में शौच से फैल रही हैं बिमारी

0
करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी, खुले में शौच से फैल रही हैं बिमारी

करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी नहीं चालू हो सका माडल गाँव का शौचालय

खुटहन (जौनपुर) गंदगी में डूबा माडल गाँव खुले में शौच से फैल रही हैं बिमारी विकास खण्ड खुटहन का पिलकिछा गाँव जनसंख्या कि दृष्टि से देखें तो यह क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है लगभग यहाँ वोटरों की जनसंख्या दस हजार के उपर है पुरा ग्राम सभा बाइस पूरवे में विभाजित है फाइनेंशियल वर्ष 2023 से 2024 के कार्यकाल में माडल गाँव के चौमुखी विकास के लिए दो करोड़ एक्तालिश लाख रुपये का बजट बना जिसमें गाँव के विकास कार्य हेतु लगभग एक करोड़ इक्यानवें लाख सैंतालिस हजार रुपये खर्च किया गया लेकिन आज तक गाँव का सामुदायिक शौचालय चालू नही हुआ लोग खुले में शौच कर रहे हैं जिससे गाँव में बिमारियों के फैलने का खतरा बन रहता है,सोलह जुलाई दो हजार बाइस को पिलकिछा माडल गाँव के रुप में चयनित हुआ था तत्कालीन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा थे सड़क के कच्चे पक्के रास्तों पर लोगों का चलना मुश्किल होता है माडल गाँव चयनित होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर थी जबकि स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ ही करोड़ रुपये खर्च किये गए पिलकिछा गाँव के दयनीय दसा पर सम्बंधित अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते हैं l

jaunpur news:एक दशक से बंद पड़ी है खेतासराय रेलवे स्टेशन की पीआरएस सेवा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version