स्वच्छ भारत मिशन को मुँह चिढ़ाता खुटहन ब्लाक का अहीरों परशुरामपुर गाँव 

0
स्वच्छ भारत मिशन को मुँह चिढ़ाता खुटहन ब्लाक का अहीरों परशुरामपुर गाँव 
स्वच्छ भारत मिशन को मुँह चिढ़ाता खुटहन ब्लाक का अहीरों परशुरामपुर गाँव 

Ahiron Parshurampur village of Khuthan block mocking Swachh Bharat Mission jaunpur

  • manvendra

जौनपुर (खुटहन) स्वच्छ भारत मिशन अभियान के नाम पर लाखों रुपये निगल गयें जिम्मेदार हर तरफ है गंदगी का अम्बार विकास खण्ड खुटहन के अहीरोंपरशुरामपुर गाँव की दसा दयनीय है हर तरफ गंदगी का अम्बार लगा है गाँव की सड़कों हाल बेहाल है खुले में शौच करने से गाँव में अनेक तरह की बिमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है ग्राम प्रधान प्यारे लाल के घर से महज कुछ ही दुरी पर सार्वजनिक शौचालय घर बना हुआ है जिसका सीट मिट्टी डालकर भर दिया गया है दिवार फर्स पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है वहाँ से लगभग सौ मीटर दुरी पर ग्राम प्रधान का घर है ?

स्वच्छ भारत मिशन को मुँह चिढ़ाता खुटहन ब्लाक का अहीरों परशुरामपुर गाँव 

रास्ते के दोनों पटरियों पर चलना मुश्किल है उसी गंदगी भरें रास्ते से ग्राम प्रधान का आना जाना रहता है स्वच्छ भारत मिशन अभियान इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी से पुछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर किये वही ग्राम प्रधान कही जल्दी पहुचने का बहाना कर पतली गली से निकल लिए जबकि सरकार द्वारा हर घर शौचालय देने के साथ गाँव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया इनकी साफ सफाई के लिए बकायदा समुह सखियों को नियुक्ति किया गया है l 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here