शाहगंज के अक्कीपुर गांव में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव 

शाहगंज के अक्कीपुर गांव में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव 
शाहगंज के अक्कीपुर गांव में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव 

JAUNPUR CRIME NEWS शाहगंज [ जौनपुर] स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अक्की पुर गाव मे युवक की पेड़ से फंदे से लटकती लाश मिलने गाव मे सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अक्की पुर गाव निवासी लछमीशकर उर्फ लम्बू 20 वर्ष पुत्र शीत बसंत जो ट्यूवेल बोरिंग का कार्य कर्ता था काम से अपने घर आया और अपनी माँ को पांच सौ रुपया देकर घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब पर चला गया सुबह 7 बजे गाव वालो ने देखा तो उसकी लाश तालाब के किनारे स्थित चिलबिल के पेड़ से लटकती मिली l

जिसकी सूचना उसके घर वालो को दी गई तथा स्थानीय कोतवाली को दी गई मौके पर पहुची पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ग्रामीणों का कहना है कि मृतक शराब का आदि था जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है l