खेतासराय(जौनपुर):- हर इंसान जिन्दगी में मुश्किलों से जूझते हुए किसी न किसी दिन सफलता हासिल करता है। इसी तरह जनपद जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव सफीपुर निवासी एक छात्र ने मेहनत के दम पर नीट का एंट्रेस एग्जाम क्रैक किया है।
एनटीए की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा देश की चुनौतिपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। देश के कई युवा बचपन से इस परीक्षा को पास कर डॉक्टर बनने का सपना संजोते हैं। कड़ी मेहनत, लगन और मजबूत इच्छा शक्ति हो तो गरीबी और विपरीत परिस्थिति में भी सफलता जरूर पाई जा सकती है।
इसी कड़ी मेहनत के दम पर उक्त गांव निवासी अमन कुमार यादव पुत्र सुभाष चन्द्र यादव ने कड़ी मेहनत के बाद नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई। शुभ-चिन्तको द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है।