Sunday, December 22, 2024
Homeधर्मसंस्कार भारती शाहगंज के नव निर्वाचित कार्यकारणी की हुई घोषणा  

संस्कार भारती शाहगंज के नव निर्वाचित कार्यकारणी की हुई घोषणा  

#Announcement of newly elected executive of Sanskar Bharti Shahganj

संस्कार भारती शाहगंज के नव निर्वाचित अध्यक्ष रचित चौरसिया ने मीडिया में अपने नई कार्यकारणी की घोषणा  

शाहगंज जौनपुर: संस्कार भारती शाहगंज के नव निर्वाचित अध्यक्ष रचित चौरसिया ने अपने नई कार्यकारणी घोषण मीडिया के सामने की । आप को बता दे कि शाहगंज के वार्षिक योजना बैठक नटराज एवं गुरु पूजन का कार्यक्रम प्रांतीय महामंत्री सुजीत जी श्रीवास्तव, संरक्षक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, नगर संघचालक की उपस्थिति में नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में सायं संपन्न हुआ । जिसमें नटराज पूजन, संस्कार भारती के ध्येय गीत एवं नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे चार कला गुरुओं का सम्मान संस्था द्वारा किया गया।


तदुपरांत वर्तमान कार्यकारिणी ने अपना वर्ष पर्यन्त हुए कार्यक्रम एवं आय व्यय प्रस्तुत किया। प्रांतीय अधिकारी के निवेदन पर वर्तमान कार्यकारी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमे नए अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव कालीचरण और अनुमोदन जय कुमार यादव ने किया। जिसकी स्वीकृति उपस्थित सभी ने ओम के उच्चारण के साथ किया। नए अध्यक्ष के रूप में रचित चौरसिया महामंत्री राजकुमार कसेरा कोषाध्यक्ष प्रवीण बरनवाल बबलू के नाम की घोषणा हुई। इस के बाद अध्यक्ष रचित चौरसिया ने अपने दोनो प्धधिकारियो से विचार विमर्श के उपरान्त अपने नई कार्य करनी की घोषण रविवार को मीडिया के सामने की । जिसमें उपाध्यक्ष शीम प्रकाश अग्रहरि सिम्पू ,मुकेश जायसवाल, पवन तनय ( अदुतिय ) , नीतू मिश्रा, कुसुम जायसवाल, ,प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक सिंह पत्रकार , शुभम केसरवानी, विधा संयोजक क्रम में संगीत भुवनेश्वर मोदनवाल, साहित्य जय यादव, चित्रकला संतोष ओम सेठ, प्राचीन कला देवेश जी, भू अलंकरण मुकेश कसेरा विक्की को पद की जिम्मेदारी दी गई हैं । कार्यक्रम का संचालन विरेन्द्र यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नीतू मिश्रा, पूजा, सुनील जायसवाल, कृष्णकान्त, अजेंद्र, श्रवण, अमित, गौरव, नीरज मिश्रा, अश्वनी, संजीव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : JAUNPUR ACCIDENT में बाईक सवार युवक की मौत

यह भी पढ़े : JAUNPUR:मंत्री ने तीन और नई सड़को का किया शिलान्यास   

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments