खेतासराय (जौनपुर) शारदीय नवरात्र में रामलीला की धूम है। नगर के गोलाबाजार, बभनौटी मोहल्ला और सोंधी मोहल्ला में हो रही रामलला देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। श्री हनुमान रामलीला समिति बभनौटी में शनिवार की रात धनुष यज्ञ का मंचन हुआ। धनुष टूटते ही पंडाल श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। ऋषि विश्वामित्र के साथ राजा जनक के बुलावे पर प्रभु राम व लक्ष्मण स्वयंवर में पहुंचे। स्वयंवर में पहुंचे लंका नरेश रावण को देवताओं ने शिव धनुष छूने से पहले आकाशवाणी कर लंका वापस बुला लिया। अन्य राजागण शिव धनुष को हिला ना सके। राजा जनक द्वारा वीर पुरुष से धरती खाली कहे जाने पर लक्ष्मण क्रोधित हो उठे। श्री राम ने लक्ष्मण को शांत कराते हुए ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा से शिव धनुष उठाकर उस पर प्रत्यंचा चढ़ाया। शिव धनुष टूटते ही श्रीराम के जयकारे लगने लगे। सीता ने श्री राम के गले में वरमाला डाला। रामलीला समिति के अध्यक्ष जगदंबा पाण्डेय, प्रबंधक डा.अशोक पाण्डेय ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया।