शहर में खराब सड़के 24घंटे के भीतर तत्काल ठीक करा दिया जाए,जिलाधिकारी    

जिलाधिकारी जौनपुर ने शहर में खराब हुई सड़को को  24 घंटे के भीतर ठीक कराये जाने के निर्देश दिए है 

JAUNPUR NEWS जौनपुर :जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक आज शुक्रवार को  कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर मजिस्ट्रेट, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अधिकारी और क्षेत्राधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जिन-जिन जगहों पर सड़के खराब है उन्हें तत्काल ठीक करा लिए जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जिन जगहों पर लटके तार है उन्हे तत्काल ठीक कर दिया जाए। सभी पंडालों का निरीक्षण कर विद्युत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुंगराबादशाहपुर क्रॉसिंग के पास गड्ढे की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम शहरी को निर्देश दिया कि नगर में जो भी सड़के खराब हुई है, उन्हें 24 घंटे के भीतर ठीक करा लिए जा जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों में सड़क व विद्युत या अन्य किसी भी कारण से कोई अप्रिय घटना की स्थिति प्रकट हुई तो एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राजा साहब फाटक के पास जर्जर भवन को निष्प्रयोज्य घोषित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया कि रसूलाबाद अंडरपास में विद्युत प्रकाश की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सचल प्रकाश व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए जिससे कि अपरिहार्य स्थिति में तत्काल प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।  जिलाधिकारी ने तहसीलवार, सभी उपजिलाधिकारी से दुर्गा पूजा के सम्बन्ध में कृत कार्रवाई के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली और उन्हें निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा समितियों, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद स्तर, तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के निर्देश दिए और कंट्रोल रूम नंबर को प्रचारित करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर भी जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यिटी लगाई जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि इमरजेंसी सेवा एवं फायर की गाड़ियां सक्रिय मोड पर रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बडे़ पंडालों के समीप प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

 पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने निर्देशित किया कि सड़के खोद कर पंडाल न बनाए जाए। पंडाल की वजह से यातायात व्यवस्था में समस्या उत्पन्न न हो। पंडाल और प्रतिमा की ऊंचाई का ध्यान रखा जाए, जिससे कि विसर्जन करने में समस्या उत्पन्न न हो। कहीं भी अश्लील नित्य अशोभनीय कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। डी0जे0 निर्धारित सीमा तक ही बनाए जाएंगे। इसके साथ ही समितियां पंडाल के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।


इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, उपजिलाधिकारी ने और अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments