शाहगंज [जौनपुर ] नगर के रामलीला मैदान पर स्टार क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट मे फाईनल मुकाबला मे टान्डा और बलिया की टीम रही खेल के 11वे मिनट मे बलिया की टीम ने गोल दाग कर बढत बनाए रक्खा काफी जोरदार टक्कर अटैक पर अटैक के बावजूद टान्डा की टीम गोल उतारने मे असफल रही बलिया की टीम विजेता हुई उप विजेता टान्डा की टीम रही कमेटी अध्यक्ष मनीष सिंह के द्वारा ट्राफी और पुरस्कार का वितरण किया गया l
मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान रहे मध्य खेल मे खिलाडियों से मिलकर परिचय लिया और अच्छे प्रर्दशन के लिए खिलाड़ियों की तारीफ की अन्त में कमेटी अध्यक्ष मनीष सिंह ने सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए थन्यवाद किया और सभी पदाधिकारी यो और कार्यकर्ताओं व दर्शको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य कार्यकर्ता समेत हजारों की संख्या में उपस्थित रहे कोषाध्यक्ष गणेश सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले 25 दिसम्बर को फिर फुटबाल मैच कराए जाने की घोषणा की l
- MOHAMMAD KASIM