Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग कचहरी में

JAUNPUR NEWS राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग कचहरी में

वाराणसी राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग कचहरी में 22 एवं 23 फरवरी तक आयोजित होगी मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी JAUNPUR NEWS


JAUNPUR NEWS जौनपुर 18 फरवरी : जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा ने अवगत कराया है कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग कचहरी वाराणसी में 22 एवं 23 फरवरी को मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें जनपद के इच्छुक कृषक अपने फल, शाकभाजी एवं पुष्प के उत्कृष्ट कोटि के नमूनों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर सकते हैं।जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुरस्कार हेतु प्रदर्शनी का निरीक्षण 22 फरवरी 2025 को मध्यान्ह 12ः00 बजे किया जायेगा। कृषकों को 22 फरवरी 2025 को सुबह 07ः00 बजे तक प्रविष्टियां निर्दिष्ट स्थान पर लगानी होंगी। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत वर्ग में विशेष पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार  रू0 500 (रूपया पॉच सौ मात्र) द्वितीय पुरस्कार रू0 400 (रूपया चार सौ मात्र) तृतीय पुरस्कार रू0 300 (रूपया तीन सौ मात्र) सभी वर्ग में देय होगा। प्रदर्शनी हेतु दिशा-निर्देश एवं श्रेणी आदि से सम्बन्धित सहायता के लिए 21 फरवरी तक जिला उद्यान अधिकारी, जौनपुर कार्यालय अथवा प्रदर्शनी प्रभारी सत्यभान सिंह मोबाइल नम्बर 7007284234 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments