Sunday, December 22, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाजौनपुर के बीएसए ने बच्चो को पढाई गणित, प्रधानाध्यापक का रोका वेतन 

जौनपुर के बीएसए ने बच्चो को पढाई गणित, प्रधानाध्यापक का रोका वेतन 

जौनपुर के बीएसए द्वारा आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया,खामी मिलने पर प्रधानाध्यापक का वेतन अवरुद्ध


JAUNPUR NEWS जौनपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने आज औचक निरीक्षण करते हुए शौक्षिक गुणवत्ता और निपुण भारत लक्ष्य के अंर्तगत निपुणता की जांच की। विकासखंड धर्मापुर के प्राथमिक विद्यालय किरतापुर, कंपोजिट विद्यालय संरेमू, प्राथमिक विद्यालय कोतवालपुर, कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर, प्राथमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर एवं विकासखंड मुफ्तीगंज के प्राथमिक विद्यालय निशान का औचक निरीक्षण किया गया।


प्राथमिक विद्यालय किरतापुर एवं कंपोजिट विद्यालय संरेमू के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र धर्मापुर पर गए हुए पाए गए। विद्यालय में कार्यरत शेष सभी कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित पाए गए। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया।


प्राथमिक विद्यालय निशान, विकास क्षेत्र मुफ्तीगंज के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक कामाख्या नारायण राय अनुपस्थित मिले, छात्रों के अभिभावकों से संपर्क करने के पश्चात निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर उपस्थित हुए।
 विद्यालय प्रांगण में जर्जर भवन अवस्थित होने के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक को जर्जर भवन के संबंध में प्रस्ताव एवं भवन में शिक्षण कार्य बंद करने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त रू. 50000 कंपोजिट धनराशि विद्यालय द्वारा व्यय की हुई पायी गयी। विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता के प्रति संतोष जाहिर करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र उपस्थित शत प्रतिशत सुनिश्चित करने एवं अनुपस्थित छात्रों के अभिभावक से दैनिक वार्ता एवं रजिस्टर बनाने हेतु निर्देश दिया गया।


 

विद्यालय कोतवालपुर, विकास क्षेत्र धर्मापुर का औचक निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक राम रक्षा यादव 29 जनवरी 2024 से चिकित्सकीय अवकाश पर पाए गये। विद्यालय में कार्यरत शेष सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित कुल 72 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 35 छात्र उपस्थित पाए गए। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। जौनपुर के बीएसए द्वारा विद्यालय की छात्र उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि अनुपस्थित छात्रों के विवरण को पंजिका में अद्यतन नहीं किया गया है। जिसके कारण बीएसए द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।


कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर, विकास क्षेत्र धर्मापुर का स्थलीय निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक श्री ओम प्रकाश सिंह आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। विद्यालय में कार्यरत से समस्त कर्मचारी उपस्थित पाए गए। विद्यालय में कुल नामांकित 135 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 30 छात्र उपस्थित पाए गए। गत वर्ष विद्यालय को प्राप्त रू 50000 रुपए के सापेक्ष आय व्यय पंजिका प्रधानाध्यापक द्वारा अवलोकित नहीं कराई जा सकी। छात्रों उपस्थित पंजिका के अवलोकन में बीएसए द्वारा पाया गया कि अनुपस्थित छात्रों के विवरण को विद्यालय द्वारा रिक्त छोड़ा गया है। मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि पंजिका में लाभार्थी छात्रों का विवरण अंकित नहीं किया गया है। विद्यालय प्रांगण साफ सुथरा नहीं पाया गया।

यह भी पढ़े :  खराब सड़क के चलते जफराबाद से सेवई नाला को जाने वाले राहगीर परेशान?


जौनपुर के बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करते हुए कारण बताओं नोटिस निर्गत की गई।प्राथमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर विकास क्षेत्र धर्मापुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन मौर्य छात्रों के आधार पंजीकरण हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गई हुई पाई गई। विद्यालय में कार्यरत शेष समस्त कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित पाया गया है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। विद्यालय में छात्रों के बैठने हेतु डेस्क बेंच ना होने के कारण मौके पर ही बीएसए द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत धर्मापुर से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर कार्य योजना बनाकर विद्यालय में डेस्क बेंच उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments