खुटहन के कपसियां गांव में पखवाड़ा बाद भी नहीं बदला जा सका जला ट्रांसफार्मर

#खुटहन के कपसियां गांव में पखवाड़ा बाद भी नहीं बदला जा सका जला ट्रांसफार्मर

खुटहन (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के कपसियां गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे गांव में एक पखवाड़ा से अंधेरा पसरा हुआ है। लोगों को पेयजल और सिंचाई के साथ साथ मोबाइल चार्ज को लेकर भारी फजीहत झेलना पड़ रहा है। शिकायत दर्ज कराने के दो सप्ताह बाद भी ट्रांसफार्मर न बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

गांव में लगा ट्रांसफार्मर गत 24 जुलाई को फुंक गया। जिसकी आनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई। बावजूद इसके पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। गांव के विनोद,राम अकबाल,भानू ,समर बहादुर,जगत,बरसातू, सुरेंद्र, चंद्र देव आदि ने आक्रोश जाहिर करते हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग किया है।