कृषि यंत्रों के लिए ई-लाटरी से कृषकों का हुआ चयन

कृषि यंत्रों के लिए ई-लाटरी से कृषकों का हुआ चयन
कृषि यंत्रों के लिए ई-लाटरी से कृषकों का हुआ चयन

जौनपुर : ई-लाटरी से कृषि यंत्रों हेतु कृषको का हुआ चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित 15 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की निगरानी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फसल अवशेष प्रबंधन योजनान्तर्गत तीन कस्टम हायरिंग सेंटर लक्ष्य के सापेक्ष कृषि यंत्रों हेतु ई-लाटरी के माध्यम से तीन कृषको का पारदर्शी तरीके से चयन किया गया।

एलईडी लगाकर पहले किसानों को डेमो के रूप में मार्क ड्रील करके दिखाया गया फिर ई-लाटरी द्वारा विकास खण्ड करंजाकला, बरसठी एवं रामनगर से एक एक किसान का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा0 रमेश चंद्र यादव ने किया। पारदर्शी तरीके द्वारा ई-लाटरी से कृषि यन्त्रो हेतु कृषको के चुनाव की प्रक्रिया को किसानों ने सराहा।इस मौके पर जिलाधिकारी की प्रतिनिधि के रूप में डीडी एजी हिमांशु पांडेय, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा, डीआईओ एनआईसी, एलडीएम, जिला गन्ना अधिकारी सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।