Thursday, December 12, 2024
Homeक्राइमनगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष उनके भाई व भतीजे सहित दस...

नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष उनके भाई व भतीजे सहित दस लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा

शाहगंज (जौनपुर) नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित करोड़ों की भू संपत्ति पर बुधवार की दोपहर हुए विवाद में कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, उनके भाई व भतीजे सहित दस लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है मुकदमे में पांच अज्ञात भी आरोपी बनाए गए हैं।

नगर के डिहवा भादी मोहल्ला निवासी राजकुमारी पत्नी स्वर्गीय छाजीलाल जायसवाल ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे नगर के आजमगढ़ मार्ग निवासी सुजीत जायसवाल, आनंद, अजीत, राहुल, संतोष, नंदलाल, अजय सेठ, बंटू सिंह अपने साथियों के साथ आजमगढ़ मार्ग स्थित मेरी जमीन पर पहुंचे और जेसीबी आदि से बाउंड्री वॉल गिरने लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए जब प्रार्थिनी ने विरोध किया तो उसको जेसीबी के सामने धकेल कर गिर कर जान से करने का प्रयास किया उसके साथ अभद्रता की और करीब 20 लख रुपए मूल्य के समान उठा ले गए। इस घटना की साजिश पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल व उनके भाई प्रदीप जायसवाल ने रची थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दस नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments