शिकारपुर पुलिस चौकी पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ
जौनपुर।सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के शिकारपुर पुलिस चौकी पर श्री कृष्ण छठी का आयोजन धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण छठी कार्यक्रम में रामचरितमानस अखण्ड पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया तथा इस दौरान भक्तो ने भगवान की लीला का आनंद भी उठाया l
इस दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की छठी में जगराते का भी आयोजन किया गया इसके साथ ही पधारी मंडली के द्वारा तरह तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बताते चलें कि शिकारपुर चौकी के जनप्रिय एस आई गिरीश मिश्र द्वारा श्री कृष्ण भगवान की छठी धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी की छठी महोत्सव पर चौकी परिसर को नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया इस दौरान जौनपुर से पधारी मंडली द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व श्री कृष्ण की झलकियां दिखाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा रामचरितमानस के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा, थानाध्यक्ष सरायख्वाजा राज नारायण चौरसिया,विस्मबर राय,सुधीर दुबे,मनिष सिंह, प्रवेश दुबे समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :शाहगंज खुटहन समेत तीन थाने की पुलिस के साथ मुठभेड़,3 बदमाश गिरफ्तार