Sunday, February 23, 2025
Homeन्यूज़स्वास्थ्यसीएचसी केराकत के निरीक्षण में भड़की CMO, स्टाफ को लगाई फटकार     

सीएचसी केराकत के निरीक्षण में भड़की CMO, स्टाफ को लगाई फटकार     

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र [सीएचसी ] केराकत के रजिस्टर में अपूर्ण अंकन पर सीएमओ ने स्टाफ को लगाई फटकार 

जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को सीएचसी केराकत का औचक निरीक्षण किया डिलीवरी रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने  देखा  कि डिलीवरी रजिस्टर में अंकन त्रुटिपूर्ण  थी । वार्ड में जो बच्चा भर्ती था उसका वजन कम था, जबकि रजिस्टर में अधिक दर्शाया गया था। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मृतक शिशु डिलीवरी केस को गंभीरता पूर्वक देखा।  की-शीट पूर्ण नहीं होने एवं डिलेवरी रजिस्टर में अपूर्ण अंकन होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया तथा संबंधित स्टाफ को कड़ी चेतावनी दिया। उन्होंने सभी रिकॉर्ड्स को पूर्ण तथा अपडेटेड करने का सख्त निर्देश दिया।

सीएचसी केराकत के निरीक्षण में भड़की CMO 2

तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद में चलाए जा रहे संचारी एवं दस्तक अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाली की साफ सफाई, एंटी लारवा छिड़काव एवं कचरा निस्तारण अपेक्षा के अनुरूप पाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को निर्देशित किया कि संचारी अभियान से संबंधित सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी गतिविधियां गुणवत्तापरक ढंग से संपादित कराई जाएं। दस्तक अभियान के लिए उन्होंने निर्देश दिया की आशा एवं आंगनबाड़ी संयुक्त रूप से प्रत्येक परिवार का भ्रमण कर उन्हें जागरूक करें। सभी लाभार्थियों का आभा आईडी आवश्यक रूप से बनवाएं।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments