Thursday, January 16, 2025
Homeधर्मशाहगंज के बड़ागांव ईदगाह में ईद उल फितर की अदा की गई...

शाहगंज के बड़ागांव ईदगाह में ईद उल फितर की अदा की गई नमाज

जौनपुर : शाहगंज के बड़ागांव में स्थित ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज़  प्रातः 7:00 बजे सकुशल अदा की गई ।लोगो ने  हर्ष उल्लास के साथ मनाया ईद का पर्व  एक दूसरे के गले मिलकर दी एक दूसरे को ईद की बधाई। ईद की नमाज मुफ्ती अजीजुल हसन ने अदा कराई इस दौरान अपने खुत्बा में उन्होंने कहा कि खुदा नहीं चाहता कि इंसान इंसान से लड़ाई झगड़ा करें ,सभी लोगों को मिलकर रहना चाहिए।आपस में ऐसा समन्वय बनाएं ताकि समाज में हर तरफ सुख शांति रहे, लोग एक दूसरे की मुसीबत में खड़े रहे, हर जायज काम को किया जाए नाजायज कार्य से दूर रहा जाए झूठ,फरेब,शराब,जीनाकारी,सूदखोरी,देश और समाज के खिलाफ कार्य करना आदि से बचना ही सच्चा धर्म है
तब जाकर के हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं,अच्छा समाज होगा तो देश तरक्की करेगा।

इस मौके पर हजारों लोगों ने एक साथ देश में अमन सुख शांति के लिए दुआ मांगी। नमाज़ खत्म होने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी वहीं नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन ईदगाह के बाहर मुस्तादी से तैनात रहा जिसमें उप निरीक्षक अनंत प्रजापति अभिषेक सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। शाहगंज के बड़ागांव ईदगाह कमेटी ने सकुशल ईद की नमाज संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया । इस मौके पर मुख्य रूप से अमीन अंसारी, मिराज हाशमी,मुन्ना कुरैशी,हाफिज सरफराज,वारिस हाशमी,रईस शाह,निसार कुरैशी,मोहम्मद कलाम शाह, मैनुद्दीन सिद्दीकी, पैगाम मास्टर, समेत हजारों लोग उपस्थित रहे

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments