डीएम जौनपुर ने छात्रों को निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरण में देरी के चलते नाराजगी ब्यक्त की है
- Recognition of colleges in danger due to delay in free smart phones
JAUNPUR NEWS जौनपुर 07 फरवरी : छात्र- छात्राओं को निःशुल्क मिलने वाले टैबलेट,स्मार्ट फोन वितरण में हो रही देरी के चलते जिलाधिकारी ने जिले भर के महाविद्यालयों के सभी प्रबंधक और प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई है स्कूल प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये है ,अद्यतन प्रगति को लेकर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत पिछले वर्ष के टेबलेट र्स्माट फोन को पात्र पंजीकृत छात्रों में शत-प्रतिशत वितरण नही कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि एक हप्ते के भीतर सभी महाविद्यालयों में पात्र पंजीकृत छात्रों में टैबलेट र्स्माट फोन वितरण कराना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा उनके मान्यता निरस्तीकरण करने पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने निर्देशित किया कि अवशेष टैबलेट स्मार्ट फोन वितरण के सम्बन्ध में सभी महाविद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक 10 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में आहूत की जाए।
उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला खेल कार्यालय, बलिया के तत्वावधान में राज्य आमंत्रण पुरूष वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 फरवरी, तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया मेंं किया जा रहा है।
जनपद जौनपुर के वॉलीबाल पुरूष खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 08 फरवरी को पूर्वान्ह 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित वॉलीबाल खिलाड़ी ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी दिलीप कुमार, अंशकालिक मानदेय वॉलीबाल प्रशिक्षक से सम्पर्क कर, प्रतिभाग कर सकते हैं।
बैठक में प्रतिभाग न करने वाले महाविद्यालयों के विरूद्ध विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी।बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : जौनपुर के आधा दर्जन हिस्ट्रीशीटरों का क्राइम खाका नष्ट
यह भी पढ़े :पुलिस ने वाहनों से उतारी 10 काली फ़िल्म,35 गाड़ियों का किया चलान