JAUNPUR:7 साल से फरार,1 लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड में ढेर

JAUNPUR police encounter

Criminal absconding from Jaunpur for 7 years, carrying a reward of Rs 1 lakh, killed in police encounter

JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर । सात साल से फरार चल रहे एक लाख का इनमिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया । पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि बीतीरात थाना खेतासराय क्षेत्र में वाहन चेकिंग चल रही थी तभी पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ एक बदमाश की मौत हुई एक साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया ।

जिसमे हिस्ट्रीशीटर विशाल सिंह उर्फ प्रिंश पुत्र प्रेम नारायण निवासी इंश्वरी नेवादा थाना सरायख्वाजा को गोली लगी और मौत हो गई। एसपी ने बताया कि विशाल सात साल से फरार चल रहा था एक लाख का इनामी था , उसने आजमगढ़ , मुम्बई आयोध्या, जौनपुर समेत अन्य स्थानों पर कुल 37 मुकदमे दर्ज है।