Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरवरिष्ठ पत्रकार स्व.राजेंद्र प्रसाद सोनी की मनाई गई पुण्यतिथि

वरिष्ठ पत्रकार स्व.राजेंद्र प्रसाद सोनी की मनाई गई पुण्यतिथि

वरिष्ठ पत्रकार व संस्थापक की पुण्यतिथिपर हवन-पूजन के बाद अर्पित किया श्रद्धासुमन

खेतासराय (जौनपुर) समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए कलम चलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं के.डी. इण्टर कॉलेज के संस्थापक स्व. राजेंद्र प्रसाद सोनी की चौथे पुण्यतिथि कॉलेज प्रांगण में मनाई गई। जिसमें विधि-विधान से पुत्र डॉ. नीरज सोनी व बहु नीतू सेठ (प्रधानाचार्या) हवन पूजन के पाश्चत उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व प्रकाश डाला। पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले स्व. राजेन्द्र सोनी के जीवन प्रकाश डालते हुए डॉ. यशवंत सिंह ने कहा कि स्व. राजेन्द्र सोनी एक नाम नहीं बल्कि पत्रकारिता की पाठशाला थे, जिनसे सभी ने पत्रकारिता के अध्याय सीखें है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी माता कुमारी देवी (के.डी.) चिल्ड्रेन स्कूल की नींव रखकर समाज को शिक्षित करने का काम किया जो आज वट वृक्ष का रुप धारण करते हुए इण्टर कॉलेज के रूप में क्षेत्र में ख्याति अर्जित किया है।

वरिष्ठ पत्रकार की पुण्यतिथि पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अर्पित की श्रद्धासुमन

वही पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुँचे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने कहा कि उनके द्वारा किये गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज के पत्रकारों के लिए उनके कार्य गाइड की तरह काम करते है। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डल अध्यक्ष सुधाकर सिंह, जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी, यूसुफ खान, डॉ. सुरेश कुमार, भानू प्रताप सिंह, राकेश शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय, मंत्री प्रतिनिधि मजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, मनीष गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, सभासद सतीश यादव (त्रिदेव), अनिल प्रजापति, अवधेश पाण्डेय, रूपेश गुप्ता, राकेश यादव (लाला) समेत आदि उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

यह भी पढ़े ; X Mp dhananjay singh जौनपुर की जमानत मंजूर,पत्नी ने बताया जान को खतरा

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments