Home न्यूज़ मटरू बिंद के बेसहारा परिवार को मिले आर्थिक सहायता

मटरू बिंद के बेसहारा परिवार को मिले आर्थिक सहायता

0
मटरू बिंद के बेसहारा परिवार को मिले आर्थिक सहायता

मटरू बिंद की मौत से परिवार हुआ बेसहारा, मिले इंसाफ और आर्थिक सहायता: राकेश मौर्य

शाहगंज [ जौनपुर ] कोतवाली में मटरू बिंद की कथित आत्महत्या के बाद सोमवार की सुबह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल मृतक मटरू बिंद के घर बढ़ौना पहुंच परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। अपनी संवेदना व्यक्त कर सांत्वना दी।


घटना की जानकारी देते हुए मृतक मटरू बिंद की पत्नी निनका देवी और बेटी पूजा बिंद ने बताया कि 18 अक्टूबर शुक्रवार को मेरे पिताजी घर से दिन में 12 बजे समान लेने गए थे, वहीं से पुलिस ने पकड़ लिया और रातभर थाने में रखकर मारा पीटा जिससे उनकी मौत हो गई। 19 अक्टूबर को ग्राम प्रधान के माध्यम से थाने बुलाया गया और ये बताया गया कि मेरे पिताजी ने थाने के शौचालय में आत्महत्या कर लिया। प्रधान और गांव वालों के माध्यम से पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर जौनपुर रामघाट पर ही पुलिस की कस्टडी में ही जबरदस्ती अंत्येष्टि करा दी गई। शव को परिवार वालों के देना तो दूर मृतक का अंतिम दर्शन का भी मौका नहीं दिया गया।


घटना के बारे में बताते बताते मृतक मटरू बिंद की पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार वालों ने कहा कि मेरे पिता की पीटने से मृत्यु की आशंका ज़ाहिर की है। कहा हम लोग बेसहारा हो गए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर हमें न्याय चाहिए। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि घटना की जानकारी से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराउंगा।समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष विक्रमजीत बिंद, राजेंद्र यादव, जिला सचिव गुलाब यादव, ज़ीशान खान, रामानंद बिंद,शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश यादव आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version