Sunday, July 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरशकुंतला सेंटर एकेडमी द्वारा आयोजित देवी जागरण व विशाल भंडारा संपन्न

शकुंतला सेंटर एकेडमी द्वारा आयोजित देवी जागरण व विशाल भंडारा संपन्न

बजरंगबली मंदिर पर गायक कलाकारों के गीतों पर देर रात तक लोग झूमते रहे

जौनपुर,सिविल लाइन स्थित शकुंतला सेंटर एकेडमी के सामने स्थित बजरंग बली मंदिर पर दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिसका समापन शनिवार को हवन- पूजन एवं विशाल भंडारा के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर शकुंतला सेंटर एकेडमी के डायरेक्टर अवनीश शुक्ला मनीष ने बताया कि बजरंग बली मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है जिसका स्कूल द्वारा जीर्णोद्धार कराकर अखंड रामायण पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। देर रात भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर देवी जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ अधिवक्ता आशीष शुक्ला जमैथा ने दीप प्रज्वलित कर किया और सभी गायक कलाकारों को स्कूल के डायरेक्टर अवनीश शुक्ला व अविनाश शुक्ला ने चुनरी ओढाकर सम्मानित किया। बनारस से आए हुए गायक कलाकारों ने एक से गीत प्रस्तुत किया। जिसमें देवी गीत गायिका प्रियंका पाण्डेय ने निमिया की डार पचरा गीत सुनकर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया,गायक मदन मुरारी, सहाव सांवरिया ने बाबा के दीवाने जगदंबा घर में गीत गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रसिद्ध देवी गीत गायक आशीष पाठक अमृत के गीतों पर लोग भाव- विभोर हो गए।कार्यक्रम का संचालन ठेकेदार नथुनी यादव व शिवम यादव ने किया। आए हुए सभी आगंतुओं का आभार प्रबंधक शकुंतला शुक्ला ने वक्त किया।


इस दौरान खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव,पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह,राज मंत्री राम प्रकाश दुबे,बार अध्यक्ष सुभाष यादव, घनश्याम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव,नपा प्रतिनिधि डॉ रामचंद्र मौर्य, ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र शुक्ला, अनिल शुक्ला, प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे, अंजना श्रीवास्तव व सभी प्रशासनिक अधिकारी सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments