जौनपुर। विकास खंड शाहगंज के ग्राम धौरईल चल रही भागवत कथा में कथा वाचक व्यास अखिलेश चंद्र मिश्र के मधुरवानी से कथा को श्रवण कर सभी क्षेत्र वासी आह्लादित हो भाव विभोर उठे मधुर कथा का प्रभाव इस कदर रहा की चिलचिलाती गर्मी में भी ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद दो से तीन हजार की संख्या में श्रोता प्रत्येक दिन डटे रहे ।कथा के अंतिम दिन वरिष्ठ भाजपा नेता जिला शांति समिति के सदस्य यादवेंद्र प्रताप मिश्र एडवोकेट ने व्यास पीठ पर बैठे कथा वाचक श्री अखिलेश चंद्र मिश्र को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया साथ में सहायक के रूप में अन्य आचार्य गण को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कथा के अंत में सभी श्रोता गण एवम् कथा में लगे सभी सदस्यो को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर धर्मेंद्र मिश्र,संजय मिश्र,राहुल सिंह,मंगला उपाध्याय,उपेंद्र तिवारी,योगेश मिश्र, रवि गुप्ता,दिनेश उदित नारायण मिश्र आदि सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।