खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली की प्रबन्ध समिति का चुनाव रविवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। जिसमें कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय को निर्विरोध प्रबंधक चुना गया। जिससे विद्यालय परिवार में खुशी छा गयी और लोग बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे है। चुनाव अधिकारी एडवोकेट दयाशंकर दुबे एवं पर्यवेक्षक वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा जौनपुर जलज नयन के निगरानी में चुनाव प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुआ।
आप को बता दें कि नवागत प्रबन्धक चुनें गए अनिल कुमार उपाध्याय ने सन 1986-1996 तक प्रवक्ता एवं सन 1996-2024 तक उक्त कॉलेज के प्रधानाचार्य पद का निर्वहन किया। 31 मार्च 2024 को प्रधानाचार्य पद से अवकाश ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के बुंलदियों तक पहुँचाया। 16 जून को हुए प्रबंधन समिति के चुनाव में निर्विरोध प्रबंधक चुने गए। जिससे विद्यालय परिवार में खुशी की छा गयी।
चुनाव अधिकारी द्वारा नवनियुक्त प्रबन्धक को बधाई देते हुए उन्हें अपने उत्तरदायित्वों के सफल निवर्हन एवं विद्यालय की साख को अनवरत उन्नति की तरफ ले जाने की अपेक्षा के साथ कार्यभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, अनिराग यादव, एसीसी कैप्टन राजेश कुमार यादव, एनसीसी ऑफिसर विनोद मिश्रा, प्रधान लिपिक अनिल कुमार सिंह,आलोक कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह समेत प्रबन्ध समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।