Home न्यूज़ शिक्षा राजकीय महिला महाविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत पर संवाद प्रतियोगिता संपन्न 

राजकीय महिला महाविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत पर संवाद प्रतियोगिता संपन्न 

राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज में आत्मनिर्भर भारत विषय पर संवाद प्रतियोगिताआयोजित

JAUNPUR NEWS : शाहगंज राजकीय महिला महाविद्यालय में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर संवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा स्मिता तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर बी०ए० तृतीय सेमेस्टर की छात्रा दीपाली श्रीवास्तव ने तथा तृतीय स्थान बी०ए० पंचम सेमेस्टर की छात्रा अलसाबिया ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नूर तल अत ने कहा कि किसी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना बड़ी बात नहीं होती है बल्कि प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना मायने रखता है। प्रोफ़ेसर डॉक्टर मोती चंद्र यादव ने कहा कि हम एक विकसित भारत की कल्पना तभी कर सकते हैं जब हर नागरिक आत्मनिर्भर होगा। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शिवा जी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि आप में से ही कल डाॅक्टर बनेगें, कुछ इंजीनियर बनेगें, कुछ अपना खुद का व्यवसाय करेगें। आप जिस भी क्षेत्र में आगे बढे़ आप उन्नति करें यही पूरे विद्यालय परिवार की कामना है।इस अवसर पर प्रोफ़ेसर डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रो० अखिलेश राम, प्रो० आनन्द सिंह, प्रो० विनय प्रकाश, प्रो० अजय शुक्ला , प्रो० अमृता बरनवाल,प्रो० पूजा गुप्ता सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Exit mobile version