EVM वीवीपैट वेयर हाउस का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण 

फोटो - राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ EVM वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर वापस लौटते जिलाधिकारी   

जौनपुर : जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ EVM वीवीपैट वेयर हाउस का जिलाधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सीसीटीवी हमेशा सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के लिए विद्युत आपूर्ति के साथ वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने EVM वेयर हाउस के सामने इन्टरलाकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान साफ-सफाई दुरुस्त मिली। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूलाल गंगवार, सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, महमूद अली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त पटल सहायक पत्रावलियों को अपडेट रखे। सीआरए ज्ञानचन्द्र मौर्या को निर्देश दिया कि आरसी वसूली की फीडिंग समय से की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त पटल सहायक समय से कार्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यो को सम्पादित करें। इसके साथ ही समस्त कार्यालयों मे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर चौहान, नाजिर कलेक्ट्रेट विजय प्रताप सिंह, एलबीसी राजीव श्रीवास्तव, बिल क्लर्क अरविन्द सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।