Friday, November 22, 2024
Homeन्यूज़जनपद स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक संपन्न

जनपद स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक संपन्न

जौनपुर : जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता मे जनपद स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त बैंकों द्वारा सीडी रेशियों 60 प्रतिशत से कम होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी, क्योंकि जून 24 के रिपोर्ट के आनुसार सीडी रेशियों 39.27 प्रतिशत ही है, जिसे कम से कम 40 प्रतिशत, सितम्बर 24 तक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


समस्त बैंको को यह भी निर्देशित किया गया कि गवर्नमेंट पोर्टल पर लम्बित समस्त ऋण पत्रावलियों को त्वरित कार्यवाई कर निस्तारित किया जाये, जनपद के सभी पात्र खाताधारको के खातो को पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवनज्योति बीमा योजना से आच्छादित किया जाये। लखपति दीदी योजना के अन्तर्गत समस्त एसएचजी समूह के खातों में अविलम्ब ऋण वितरण सुनिश्चित कराया जाये। सभी बचत खातों में डेविट रूपे कार्ड जारी करायें, सभी बैंकों के बैंक मित्र द्वारा प्रतिदिन कम से कम 20 सुरक्षा बीमा और 10 जीवन ज्योति बीमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन बैंक मित्र द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य किया जायेगा उन्हे जिलाधिकारी महोदय के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।


बैठक में भाग न लेने वाले इंडियन बैंक के डीसी के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक (एलडीएम) द्वारा किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, साई तेजा सीलम,अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, रिजर्व बैंक के अधिकारी, नाबार्ड के अधिकारी, एवं यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख एवं समस्त जिला बैंक समन्वयक उपस्थित रहे, एवं बैंक से सम्बन्धित समस्त विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments