प्रेमी के चौखट पर प्रेमिका का धरना,पिता की घर पर पड़ी थी लाश   

प्रेमी के चौखट पर प्रेमिका का धरना,पिता की घर पर पड़ी थी लाश   
प्रेमी के चौखट पर प्रेमिका का धरना,पिता की घर पर पड़ी थी लाश   

  अजब प्रेम की गजब कहानी,प्रेमी के चौखट पर प्रेमिका  का धरना 

  • JAUNPUR CRIME :अजब प्रेम की गजब कहानी ,प्रेमी के चौखट पर बैठी प्रेमिका यूपी के जौनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में शुभम यादव का पड़ोस की ही लड़की से प्रेम प्रपंच चल रहा था । 24 सितम्बर को लड़के ने लड़की के परिजनों को बिना बताए घर से लेकर लापता हो गया । शाम को लड़की को मार पीट कर लड़की को उसके घर के पास छोड़ दिया । पता चलने पर पिता लड़के के घर पहुंचा और शादी का दबाव बनाने लगा ।  लड़का पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया और लड़की के पिता जगन्नाथ को मारा पीटा अपने घर से भगा दिया । पिता आया और बगीचे के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दिया ।

अब लड़की और परिजनों सहित लड़के के घर पहुंच गई और शादी करने की माग पर अड़ गयी।24 घंटे तक हंगामा चला लड़के के घर वाले फरार हो गए 24 घंटे बाद पुलिस पहुंची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर समझा बुझाकर पिता का अंतिम संस्कार कराया प्रेमी के घर पहुंच गई और हंगामा शुरू हो गया ,प्रेमिका के परिजन प्रेमी से शादी कराने की मांग किया सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई । घंटो हंगामा , पंचायत के बाद भी प्रेमी के परिजन शादी को राजी नही हुए तो लड़की के घर वालों ने हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद  शव का अंतिम संस्कार किया गया।

  आरोपी शुभम यादव के घर पर ग्रामीणों की लगी भीड़


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को सिंगरामऊ  थाना के अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में एक लड़की का उसी के गांव के लड़के से अफेयर चल रहा था लड़के द्वारा शादी से इंकार करने पर  पिता ने अपनी लड़की की इज्जत के चलते डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया  शव का अंतिम संस्कार करने से रोका गया लड़की के साथ अन्य परिजन लड़के के घर धरने पर बैठ गई चौबीस घंटे के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया ,मृतक की पत्नी की तहरीर पर लड़के के ऊपर विभिन्न धाराओं में  मुकदमा दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में जुटी l