जौनपुर : जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा सिरकोनी में अमदहा गौशाला तथा करंजाकला में खतीरपुर भैसा में गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।अमदहा में निरीक्षण के दौरान गोवंश कमजोर दिखने पर उन्होंने ग्राम प्रधान, सचिव को निर्देशित किया कि पशुओं को समय से चारा दिया जाए तथा गौशाला की खाली जमीन की जुताई कराकर नेपियर घास लगवाने के निर्देश दिए।इसके साथ ही पशुओं को डीवार्मिंग के इंजेक्शन लगाने के भी निर्देश दिए गए। खतीरपुर भैसा गौशाला में पशुओं के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ तथा सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने तीन दिन के भीतर पानी का हौज बनवाने, ट्री गार्ड, बाउंड्री वॉल लगाने के निर्देश दिए तथा बाउंड्री के किनारे बोगैनविलिया के पौधे तथा नीम के पौधे लगाने के निर्देश दिए। गौशाला में निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोवंशो को गुड़ और केला भी खिलाया।
खतिरपुर भैसा गांव में अंश निर्धारण और वरासत के अवलोकन के साथ ही उन्होंने गांव के चार लोगो का नाम वरासत में दर्ज कराया। जिसमें मृतक लल्लन के चार पुत्रों सूरज देव, धर्मदेव, कपिल देव और सुखदेव की वरासत स्वयं जिलाधिकारी ने अपनी उपस्थिति में कराया तथा इनकी खतौनी अगले ही दिन देने के निर्देश दिए। इस दौरान गांव के प्रधान अनिल कुमार सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी वरासत शेष नहीं रहना चाहिए। गांव में 90% अंश निर्धारण का कार्य पूर्ण हो गया है शेष को 2 दिन के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। पुराने नक्शे जो ई खसरा पोर्टल पर अपलोड नहीं है उन्हें जल्द से जल्द अपलोड कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिनका भी टीकाकरण नहीं हुआ है उनका टीकाकरण कराया जाए तथा जिनके भी आयुष्मान कार्ड नहीं बने है उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।