Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरमिलेट्स रोड-शो कार्यक्रम को DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मिलेट्स रोड-शो कार्यक्रम को DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जौनपुर : अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किए जाने के क्रम में कृषि विभाग द्वारा उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यकम चलाया जा रहा है। जनपद में इस कार्यकम के अन्तर्गत आम जनमानस को मिलेट्स ( अन्न) की महत्ता से अवगत कराने एवं अन्नके उत्पादन को बढावा देने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस रोड शो रैली को जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड एवं चेयरमैन जिला सहकारी फेडरेशन धनंजय सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रोड-शो रैली कृषि विभाग के प्रांगण पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर से प्रारम्भ होकर वाजिदपुर तिराहा-पुलिस लाईन-लाईन बाजार-मतापुर तिराहा से होते हुए अम्बेडकर तिराहा-कलेक्ट्री कचहरी-जोगियापुर -रोडवेज-जेसीज चौराहा से होते हुए कृषि भवन कैम्पस में सम्पन्न हुआ, जिसमे कृषि विभाग के अन्तर्गत कार्यरत जनपद के समस्त कर्मचारीगण सहित सम्मानित कृषक एवं आम जनमानस की सहभागिता रही।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments