खेतासराय (जौनपुर) अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम ने गैर जमानती वारंट पर फरार एक वारंटी अभियुक्त को पुलिस टीम ने दबोच लिया। थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सोमवार को पाराकमाल निवासी महेंद्र राजभर पुत्र अवध राजभर को घर से दबोच लिया। जिसको थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसओ त्रिवेणी सिंह, उपनिरीक्षक हरदेव मौर्य समेत अन्य लोग शामिल रहे।