JAUNPUR NEWS TODAY जौनपुर 27 जनवरी : सतहरिया पुलिस चौकी के पास बने सार्वजनिक शौचालय का जिलाधिकारी ने फीता काटकार उद्घाटन किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी के द्वारा आगामी मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत मुंगराबादशाहपुर में बने होल्डिंग एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुंगराबादशाहपुर तिराहा पर जाकर ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि सड़को पर जाम न लगने पाये तथा अतिक्रमण न होने पाए। सड़कों के किनारे बेवजह वाहन खडे न रहे। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उद्यमियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जल्द ही सीडा में सड़क, नाली, लाईट और अन्य जो अवशेष कमियां है उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा। मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से जनपद में अधिक से अधिक निवेश लाने के प्रयास किये जा रहे है, उद्यमियों को नया उद्यम लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कपिल मुनि वैश्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अध्यक्ष आईआईए बृजेश यादव, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मौर्या, उपाध्यक्ष आशीष यादव, महासचिव गुलाब चन्द्र पाण्डेय सहित अन्य उद्यमी और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
jaunpur, jaunpur news, jaunpur police, anurag jaunpur news in hindi,jaunpur crime news, jaunpur latest news, jaunpur crime, history of jaunpur, today jaunpur news, jaunpur jaunpur uttar pradesh, jaunpur city,fake US dollars jaunpur,DM inaugurated public toilet