Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR खुले मिलावटी मसाला बेचने वाले जाएंगे जेल 

JAUNPUR खुले मिलावटी मसाला बेचने वाले जाएंगे जेल 

JAUNPUR NEWS TODAY : जनपद जौनपुर में खुले मसाला बेचने वालों की अब खैर नहीं सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अभियोजन से संबंधित मामलों, सामान्यवाद तथा राजस्व से संबंधित वादों की समीक्षा की। डिस्पोज्ड मामले सहित पुराने मामलों के पेंडेंसी,न्यायालय में निर्णित एवं विचाराधीन मुकदमो से संबंधित मुकदमों की स्थिति की समीक्षा करते निर्देशित किया किया कि जितने भी पुराने मामले हैं उन्हें प्राथमिकता पर रखकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता की बैठक में उन्होंने आरसी वसूली, रिकवरी की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। खुले मसाला बेचने वालों पर कृत कार्यवाही के संदर्भ में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि अभियान चलाकर खुले मसाला और मिलावटी मसाला बेचने वालों पर कार्यवाही की जाए।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान,नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विधि पदाधिकारीगण,अधिवक्तागण,उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : JAUNPUR नकली अमेरिकी डॉलर के साथ युवक गिरफ्तार 

jaunpur, jaunpur news, jaunpur police, anurag jaunpur news in hindi,jaunpur crime news, jaunpur latest news, jaunpur crime, history of jaunpur, today jaunpur news, jaunpur jaunpur uttar pradesh, jaunpur city,fake US dollars jaunpur,Those selling adulterated spices will go to jail

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments